*अयोध्या के दीपोत्सव में खिलेंगे लखीमपुर की माटी के दीए
*सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर बीडीओ धौरहरा ने कराए 25 हजार गोबर के दीपक तैयार, महिलाओं ने रचा पर्यावरण-संवेदनशील मिसाल
*सीडीओ ने वाहन को दिखाई हरी झंडी, अयोध्या के लिए रवाना किए इको फ्रेंडली दीए
लखीमपुर खीरी, 14 अक्तूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “इको-फ्रेंडली दीपोत्सव” के संकल्प को साकार करने में लखीमपुर की माटी ने अपनी खुशबू भी मिलाई और करामात भी दिखा दी। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल और बीडीओ धौरहरा संदीप कुमार के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा की ग्रामीण व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से 25 हजार दीपक तैयार कर एक अनोखी मिसाल कायम की है।
मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषधारवे के साथ विकास भवन परिसर से इन इको-फ्रेंडली दीयों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दीपक अब अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में राम की पैरी (अयोध्या धाम) को रौशन करेंगे।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव केवल रोशनी का नहीं, बल्कि जनसहभागिता और स्वावलंबन का उत्सव है। लखीमपुर की महिलाओं ने इस अभियान में जो योगदान दिया है, वह गर्व का विषय है। बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि महिलाओं ने कुछ ही दिनों में गोबर से इतने सुंदर व पर्यावरण हितैषी दीए तैयार किए हैं, जिनसे न केवल आय सृजन हुआ बल्कि आत्मनिर्भरता का दीप भी जला। ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और सृजनशीलता से तैयार ये दीए अब अयोध्या की पवित्र भूमि पर जलकर उस संदेश को फैलाएँगे “गोबर का हर दीया, आत्मनिर्भर भारत की ज्योति है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments