🔘 लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर खीरी में गूंजेगा एकता का जयघोष
🔘 “रन फॉर यूनिटी” से होगी शुरुआत, जिले भर में उमड़ेगा देशभक्ति का सैलाब
लखीमपुर खीरी। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद देशभक्ति और एकता के रंग में रंगने को तैयार है। इस अवसर पर पूरे जिले में भव्य समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से ‘रन फॉर यूनिटी’ पदयात्रा के साथ होगी, जो नगर के सौजन्य चौक पर पहुंचकर संपन्न होगी। इस ऐतिहासिक दौड़ में भाजपा के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर लौह पुरुष की एकता की भावना को नमन करेंगे। भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सरदार पटेल जयंती के अवसर पर जिले के प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता उनके चित्र पर माल्यार्पण करेंगे, पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। इसी क्रम में गोल्ड डिग्री कॉलेज और कान्हा मांटेसरी हाई स्कूल, ग्राम सेमरीपुरवा (पलिया) में भी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। वहां छात्र-छात्राओं द्वारा एकता पदयात्रा, देशभक्ति गीत एवं विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें युवा पीढ़ी को लौह पुरुष के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा। सरदार पटेल के विचार आज भी राष्ट्र एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। उनकी जयंती पर लखीमपुर खीरी का हर कोना यही संदेश दे रहा है “एक भारत श्रेष्ठ भारत, यही है लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments