प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रधनमंत्री स्वनिधी योजना लाभार्थीयो द्वारा दीपावली मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथी महापौर गणेश केसरवानी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई ने किया मुख्य अतिथियो का स्वागत टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने माला पहनाकर किया । मिट्टी से निमिर्त गणेश लक्ष्मी की मूर्ति,मिट्टी के दीपक हस्त निर्मित गोबर प्रतिमा दिये हवन किट,धूप,अगरबत्ती कपूर चंदन,चरण पादुका,पूजा थाली,स्वास्तिक आदी सभी स्टालों पर स्वदेशी सामग्री SHG से जुड़ी महिलाओ द्वारा बनाएं गये आकर्षक उत्पादको को बजार मुहैया कराने के उद्देश्य से पत्थर गिरिजाघर के पास स्वदेशी दिपावली मेले के लघु व्यापारियो का उत्साह वर्धन किया महापौर विधायक ने किया । मेला आयोजक रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेता लघु व्यापारियो पीएम स्वनिधी लाभार्थी SHG से जुङी महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओ को बजार उपलब्ध कराने एंव आजीविका संवर्धन कराना है। स्टार्टअप वालो को अपना उत्पाद बेचने के साथ मंच के साथ ग्राहक को स्वदेशी उत्पाद के विकल्प का मौका मिलेगा। उदघाटन कार्यक्रम में पार्षद अमित सिंह रंजीत दास मनोज सेट्टी अरविन्द यादव मुकेश सोनकर सिद्धांक द्विवेदी रवि सोनकर मो नसिम नाजिम अंसारी गोलू अजय सोनी आरिफ सहित सैकड़ो यूनीयन के सदस्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविवार, 19 अक्टूबर 2025
स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले का प्रयागराज महापौर शहर उत्तरी विधायक ने किया शुभारम्भ
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments