Breaking

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत

सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय में डाक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से एक और चार साल बच्चे की मौत हो गई।  पीड़ित परिजनों के अनुसार  उन्होंने अपने बच्चे को बेड पर लेटाया था काफी देर इंतजार  के बाद जब बच्चे के पिता ने से उसका इलाज करने को कहा तो  डॉक्टर साहब आग बबूला हो गए उन्होंने यहां तक  कहा कि शांति से बैठ जाओ नहीं तो तुमको अभी बाहर भगा देंगे।
घटना की जानकारी मीडिया को देना चाहा तो अस्पताल के गार्ड द्वारा भी उन्हें धमकाया गया
इस बीच इलाज के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया।सूचना के अनुसार इसकी खबर मीडिया को हुई, पीड़ित ने अपनी बात उनके सामने रखनी चाही तो  गार्ड सहित डॉक्टरों का पूरा झुंड वहा इकट्ठा हो गया और झगड़ने के साथ तमाम तरह की धमकी देने लगे इसके साथ ही उन लोगों ने पत्रकार का मोबाइल  भी छीन लिया। उसके बाद गार्ड अनिल श्रीवास्तव ने यहां तक कह दिया कि तुम लोग चाहे जितना वीडियो बना लो मोदी योगी भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।सवाल यह है कि सरकारी अस्पतालों में मरीज v उनके परिजनों के साथ डाक्टर और अस्पताल के स्टाफ का ऐसा अमानवीय व्यवहार क्या संदेश देता है।मृतक बच्चे के परिजन मामले की जांच कराकर कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments