Breaking

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

अनुशासन और सुरक्षा संग खिलेगी दीपोत्सव पर्वमाला, खीरी प्रशासन

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व के निकट आते ही जनपद प्रशासन ने सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम और सीओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए “सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।” बैठक में आदेश हुआ कि आतिशबाज़ी की दुकानों की सघन जांच की जाएगी। प्रत्येक विक्रेता को सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। ओवरस्टॉक, अनुचित भंडारण या नियम उल्लंघन पाए जाने पर न केवल कठोर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित दुकान का लाइसेंस भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। यह निर्णय न केवल प्रशासन की सजगता को दर्शाता है बल्कि समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता का भी प्रमाण है। दीपावली के उल्लास को सुरक्षित बनाने के इस प्रयास ने यह संदेश दिया है कि आनंद तभी सार्थक है जब सुरक्षा के दीप जलें। प्रशासन का यह कदम केवल नियम नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और जीवन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments