डाक टिकट संग्रहकरता महेश कुमार पटवारी को डाक अधीक्षक ने किया सम्मानित--
35 वर्षों से कर रहे हैं डाक टिकट संग्रह
---------------------------------------------
गोला गोकर्णनाथ । स्थानीय मुख्य डाकघर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह और विश्व डाक दिवस धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर गोला नगर के एकमात्र डाक टिकट संग्रहकरता और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी को लखीमपुर जिला मुख्यालय से पधारे डाक अधीक्षक सुमनेश कुमार और डाक निरीक्षक अनिमेष राय ने गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया l
डाक अधीक्षक सुमनेश कुमार ने डॉक् टिकटो की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला और 35 वर्षों से डाक टिकट संग्रह कर रहे गोला नगर के इकलौते डाक टिकट संग्रह करता महेश कुमार पटवारी के सामाजिक कार्यों की भी सराहना की. गोला डाक निरीक्षक अनिमेष राय ने महेश पटवारी से डॉक् टिकटो के बारे में जन जागरण करने की अपील की ताकि नई पीढ़ी डॉक् टिकटो के बारे में जान सके.
पोस्टमास्टर मुकेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया
इस अवसर पर डाक सहायक सुनील वर्मा, मनोज कुमार, अनिल यादव, राहुल सक्सेना, वरिष्ठ राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता सुनील सेठी, डालचंद अवस्थी, श्रेया सिंह, अयान अहमद, शिवकुमार मिश्र, आदित्य सिंह, रूपेंद्र वर्मा, विजयपाल, संजय कुमार, सुखदीप यादव, कनिका समेत तमाम विभागीय कर्मचारी व बचत अभिकर्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments