बरेली में बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर में बुधवार देर रात 11 बजे रामलीला देखने गए रिटायर्ड फौजी के बेटे की हाईवे किनारे पुलिस बैरियर के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर मेले में युवती के परिवार वालों से हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। रजऊ परसपुर गांव के रहने वाले रामकिशन यादव रिटायर्ड फौजी हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा अभिषेक यादव रजऊ में ही स्थित शंकर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि बुधवार रात अभिषेक गांव में ही हाईवे किनारे बाजार वाले बाग में लगी रामलीला देखने गया था। रामलीला में पांच-छह लड़कों से उसकी मारपीट हो गई। अभिषेक जब मेले से वापस जा रहा था तो हाईवे किनारे पुलिस बैरियर के पास उन्हीं लोगों ने उसे घेर लिया। सीने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एएसपी शिवम आशुतोष और इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना कर पूरी जानकारी ली। परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग के शक में गांव में ही रहने वाली युवती के पिता व उसके साथियों पर आरोप लगाया है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025
बरेली : रिटायर्ड फौजी के बेटे का मर्डर, पुलिस बैरियर के पास पड़ी मिली लाश
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments