Breaking

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

लखीमपुर खीरी ने रचा स्वर्णिम इतिहास, आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में मिला पहला स्थान

लखीमपुर खीरी ने रचा स्वर्णिम इतिहास
आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में मिला पहला स्थान, सुशासन की अद्वितीय मिसाल बनी योगी सरकार की प्राथमिकता

लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की धरती पर आज एक नई इबारत लिखी गई है। पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समयबद्ध निस्तारण की मिसाल कायम करते हुए लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने आईजीआरएस की सितंबर माह की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल प्रशासनिक सफलता है बल्कि जनता के विश्वास और टीमवर्क का सशक्त प्रतीक भी है।

इस ऐतिहासिक क्षण का श्रेय जाता है जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व, उनकी दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति अटूट संकल्प को। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन को अपना विजन मानते हुए जिले में ‘सुनवाई से समाधान तक’ की नीति को जीवंत कर दिया। यही कारण है कि खीरी की धरती पर बजा सफलता का डंका और प्रदेश भर में गूंज उठा सुशासन का संदेश।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा "यह उपलब्धि जनता के विश्वास और हमारी टीम की अथक मेहनत का परिणाम है। जब निष्ठा, पारदर्शिता और टीमवर्क साथ आते हैं, तो हर लक्ष्य साकार हो सकता है।"

प्रशासन ने हर शिकायतकर्ता को सुना, समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया और जिम्मेदारी की डोर हर अधिकारी-कर्मचारी के हाथ में सौंपी। परिणामस्वरूप न केवल लंबित शिकायतों की संख्या शून्य की ओर बढ़ी, बल्कि जनता का विश्वास भी पहले से कहीं अधिक दृढ़ हुआ।

जनसुनवाई के नियमित कार्यक्रम, विभागवार समीक्षा, निरंतर समन्वय बैठकें और डैशबोर्ड मॉनीटरिंग ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को गति दी। इस सामूहिक प्रयास ने सिद्ध कर दिया कि सुशासन केवल नीति का विषय नहीं, बल्कि कर्म और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

आज लखीमपुर खीरी की इस उपलब्धि ने न केवल जिले को, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह सफलता आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। लखीमपुर खीरी की यह कामयाबी, सुशासन के उज्ज्वल भविष्य की गवाही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments