Breaking

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

प्रयाग स्वदेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब, छोटे उद्यमियों की बिक्री रही जबरदस्त

प्रयागराज भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, ममफोर्डगंज में चल रहे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों और स्वरोजगार से जुड़े युवाओं ने सरकार की योजनाओं पर पूरा भरोसा जताया। मेले में स्वदेशी उत्पादों की बिक्री पूरे दिन जोरों पर रही और स्टॉल संचालकों के चेहरे खुशियों से खिले नजर आए। इस मेले में आईटीआई नैनी के छात्र-छात्राओं और उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग की दिशा में प्रेरणा मिली। मेले में ग्रोसरी उत्पाद, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, अचार-मुरब्बा, सिल्क साड़ियां, झालर, घरेलू सजावटी सामान और हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री जमकर हुई। आगंतुकों ने स्वदेशी उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई और ‘लोकल फॉर वोकल’ के नारे को साकार किया। छोटे उद्यमियों ने कहा कि इस तरह के स्वदेशी मेले उन्हें अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का बड़ा मंच देते हैं। इससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में उन्हें नया आत्मविश्वास मिला है। मेले में फूड स्टॉलों पर भी भारी भीड़ देखी गई, जहां लोग विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। वहीं, प्रतिदिन शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश और देश के लोक कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत रहे हैं। स्वदेशी मेले में हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है — यह न सिर्फ रोजगार और आत्मनिर्भरता का मंच बन गया है, बल्कि लोक संस्कृति, स्वाद और स्वदेशी गौरव का भी उत्सव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments