बहुता गांव में हुई दिनदहाड़े डकैती का खुलासा, छोटी बहू ने ही दिया था घटना को अंजाम ,
जेठानी के जेवर हड़पने के लिए चोरी की झूठी कहानी बनाई ,
बहू गिरफ्तार, गहने बरामद
पट्टी बहुता गांव की महिला जया शर्मा पत्नी रंजीत शर्मा को उनके पुराने घर पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाया गया तथा घर में रखे उनके बड़े बेटे के सोने के आभूषण लूट कर लिए गए । बंधक बनाये जाने के समय जया शर्मा अपने नाक और कान में सोने के आभूषण पहने हुए थीं, जिन्हें आरोपियों ने नहीं छीना। मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी छोटी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में वादी के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान तथा अन्य साक्ष्यों का संकलन से यह स्पष्ट हुआ कि घटना में लूट की कोई घटना नहीं हुई। प्रारंभिक आरोपों के विपरीत केवल बक्से का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। डकैती की जगह चोरी इस आधार पर, संबंधित अभियोग में धारा 309(4) बीएनएस के स्थान पर धारा 331(3) बीएनएस में संशोधन किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्ता ने बताया कि मैने मोबाइल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चोरी की घटनाओं को होते हुए देखा। जिसमें काले कपड़े पहने हुए लोग मुंह बोध कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । मैं दिनांक 29/09/2025 को अपने पति और सास के जाने के बाद जेठ के कमरे मे रखे बक्सों का कब्जा तोड़कर अपनी जेठ का गहना चोरी कर लिया और लूट की झूठी अफवाह फैला दी और हल्ला गुहार मचाने लगी शोर सुन के गाव के तमाम लोग पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण मौके पर आ गये । मेरी बातों से आश्वस्त होकर मेरी सास राजकली की तहरीर पर लूट का मुकदमा थाना पट्टी पर लिखा गया। अगले ही दिन मेरे जेठ और जेठानी गाजियाबाद से आ गए और तब से ही मेरे ऊपर शक कर रहे थे । मुझे लगा मेरे जेठ जेठानी को छुपाया हुआ गहना कहीं पर मिल न जाए इसलिए मैं आज चोरी के गहनो को छुपाने जा रही थी कि आप लोगों ने पकड़ लिया पकड़ी गई । पुलिस ने आरोपी जया शर्मा को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments