Breaking

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

प्रयागराज जिलाधिकारी ने संगम नोज पहुंचकर छठ पूजा की तैयारियों के सम्बंध में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने चिन्हित घाटों एवं अन्य स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कार्तिंक मास के शुक्ल पक्ष में सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शुक्रवार को संगम नोज पहुंचकर की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसलिए घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोर, बैरिकेटिंग ,चैजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी एवं मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने गहरें पानी में साइनेज एवं बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में घाटों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्थलों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिए कहा है। जनपद में यह पर्व मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के संगम, दशाश्वमेघ घाट, सरस्वतीघाट, बोट क्लब घाट, गउघाट, बलुआघाट, रसूलाबाद घाट, नारायणी आश्रम, सीताराम थानाक्षेत्र शिवकुटी, नींवा, टंªासपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, धूमनगंज एवं गंगापार के फाफामऊ घाट थानाक्षेत्र सोरांव, झूंसी, छतनाग, यमुनापार क्षेत्र में मुख्य रूप से अरैल घाटों पर मनाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  डॉ0 अजय पाल शर्मा, नगर आयुक्त साई तेजा, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments