🔘 लखीमपुर में सरदार पटेल स्मारक की उठी मांग, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्थल का केंद्र
लखीमपुर खीरी। देश के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जहां पूरे देश में एकता और राष्ट्रनिष्ठा के स्वर गूंज रहे हैं, वहीं लखीमपुर जनपद से एक सार्थक पहल सामने आई है। भाजपा के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखीमपुर मुख्यालय पर सरदार पटेल का प्रेरणा स्थल या स्मारक पार्क स्थापित किए जाने की मांग की है।
श्री गुप्ता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि लखीमपुर शहर में अब तक सरदार पटेल की कोई प्रतिमा या स्मृति स्थल नहीं है, जबकि वे राष्ट्र की एकता के शिल्पकार और संघटन के प्रतीक पुरुष हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि यह प्रेरणास्थल लालपुर बैरियर, रामापुर तिराहा या पुराने एसपी बंगले के चौराहे जैसे प्रमुख स्थलों पर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का स्मारक केवल एक मूर्ति नहीं होगा, बल्कि यह राष्ट्रीय चरित्र, कर्तव्यनिष्ठा और एकजुटता का जीवंत प्रतीक बनेगा जो आने वाली पीढ़ियों को अपने देश, समाज और संस्कृति के प्रति समर्पण की प्रेरणा देगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि श्री गुप्ता की यह मांग जनता की भावना से जुड़ी हुई है। लखीमपुर जैसे ऐतिहासिक जिले में यदि सरदार पटेल का प्रेरणा स्थल बनता है, तो यह क्षेत्र युवाओं के लिए राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व की नई चेतना का केंद्र बनेगा। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का स्वप्न तभी साकार होगा जब हर जनपद में एकता के इस पुरोधा की स्मृति जीवित रहे। लखीमपुर अब उस दिशा में पहला कदम बढ़ाने को तत्पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments