श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सड़कों पर बेखौफ दौड़ते रहे आवारा सांड, दुर्गा पूजा के दौरान सैदपुर में कईयों को किया घायल
सैदपुर दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान महानवमी की रात में नगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लेकिन दुर्व्यवस्थाओं का अभाव रहा। पंडालों पर वालंटियर तो जुटे हुए थे लेकिन नगर की सड़कों पर हर तरफ आवारा सांडों ने जमकर कोहराम मचाया। इस दौरान भीड़ के बीच सांडों के अनियंत्रित होने के चलते कई लोग घायल हुए। उनमें एक व्यक्ति को तो सांड ने इतनी बुरी तरह से पटका कि उनके कमर की हड्डी में गंभीर चोट लग गई और उन्हें जिला अस्पताल तक रेफर करना पड़ा। बुधवार की रात में महानवमी की रात में श्रद्धालु दुर्गा पूजा पंडालों को देखने के लिए निकले थे। लेकिन नगर की सड़कों पर सांडों की भरमार थी और अधिकांश जगहों पर भीड़ के बीच सांड भी घुस जा रहे थे, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो जा रही थी। इसी तरह बिहार के आरा जिले से आकर सैदपुर के तरवनियां में रहकर कपड़ा बेचने वाले 36 वर्षीय रंजीत दुबे पुत्र शशिभूषण बीती रात दर्शन के लिए निकले थे। वो पक्का घाट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पर पहुंचे और वहां माथा टेककर जैसे ही सड़क पर पहुंचे, एक आवारा सांड दौड़ने लगा और उन्हें बुरी तरह टक्कर मारकर पटक दिया। घटना में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आसपास के लोग उन्हें फौरन सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया। इसी तरह से पश्चिम बाजार निवासी शिक्षक 32 वर्षीय पंकज जायसवाल को भी सांड ने वार्ड 8 स्थित गली में टक्कर मारकर घायल कर दिया। संयोग अच्छा था कि पंकज ने अपने मासूम बच्चे व पत्नी को समय से खींच लिया, जिससे वो दोनों बच गए लेकिन पंकज घायल हो गए। इसी तरह सैदपुर में दुर्गा पूजा देखने आए मिर्जापुर निवासी कल्लू कुमार, डहरा निवासी राकेश आदि भी सांड के हमले में आंशिक रूप से घायल हो गए थे। इन आवारा सांडों के भीड़ के बीच दौड़ने के चलते नगर में कई बार तो ऐसी स्थिति बनी कि लोग घबरा गए। ऐसे में सैकड़ों की भीड़ के बीच इस तरह से आवारा सांडों को नियंत्रित न करने के चलते लोग जहां योगी सरकार को कोसते हुए नजर आए, वहीं नगर में इन सांडों के आतंक पर सैदपुर की नगर पंचायत को भी कोसते हुए नजर आए। लोगों का कहना था कि अगर इन सांडों के चलते कोई गंभीर घटना हो जाती तो जिम्मेदार तो अपने बयान देकर चुप हो जाते लेकिन झेलना पीड़ित को पड़ता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments