सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उसकी मीडिया इकाइयों में विशेष अभियान 5.0 जोरों पर
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष अभियान 5.0 जोर-शोर से चल रहा है। देश भर में अपनी मीडिया इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर मंत्रालय इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसका उद्देश्य कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाना, लंबित मामलों का निपटारा करना और कार्यकुशलता को बढ़ाना है। अभियान का कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ और प्रारंभिक चरण में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।
2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक अभियान के पहले पखवाड़े के दौरान मंत्रालय ने 493 आउटडोर अभियान चलाए, 973 स्थानों की सफाई की और 104 वाहनों को निष्प्रभावी किया। लगभग 1.43 लाख किलोग्राम स्क्रैप का निपटान किया गया, जिससे 34.27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ और लगभग 8,007 वर्ग फुट जगह खाली हुई।
इस दौरान लगभग 13,900 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 3,957 को हटाया गया, जबकि कुल 585 ई-फाइलों की समीक्षा में से 165 को बंद किया गया। इसके अलावा, कुल 301 लोक शिकायतों, 57 पीजी अपीलों, 16 एमपी संदर्भों, 2 राज्य सरकार संदर्भों और 1 पीएमओ संदर्भ का निपटारा किया गया।
अभियान की प्रगति की निगरानी के लिए मंत्रालय के अधिकारियों की टीम को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात किया गया है। मंत्रालय कार्यस्थल की स्वच्छता बढ़ाने, उत्पादकता और कार्यकुशलता बढ़ाने, लंबित मामलों का समय पर निपटान करने तथा ई-कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है, जिससे राष्ट्र की स्वच्छता और स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments