विश्व रिकॉर्ड धारी कपिलश फाउंडेशन के "छोटी काशी कवियत्री महाकुंभ के समापन अवसर पर आयोजित संस्था के दशम वार्षिकोत्सव" में लखीमपुर नगर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त को सम्मानित किया जाएगा।
आगामी बारह से चौदह सितंबर के मध्य गोला गोकर्णनाथ के रॉयल लॉन में कपिलश फाउंडेशन के छोटी काशी कवियत्री महाकुंभ एवं दशम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सर्वथा प्रथम बार इक्यावन घंटों एवं अधिक समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु देश प्रदेश की कवयित्रियां सहभागिता करेंगी। इसी अवसर पर कपिलश फाउंडेशन का दसवां वार्षिकोत्सव भी भव्यता पूर्वक संपन्न होगा जिसमें अन्य कार्यक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रांतर्गत विशेष योगदान देने वाली शख्शियतों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष शिप्रा खरे के अनुसार चौदह सितम्बर को लखीमपुर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त का सार्वजनिक अभिनंदन किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष कपिलश फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित छोटी काशी गोला काव्य महाकुंभ का आयोजन कर दो दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए थे जिसमें तीन बार सहभागिता एवं एक सत्र का भी सफलतम सत्र संचालित करके राम मोहन गुप्त ने सबकी विशेष सराहना प्राप्त की थी। विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़े राम मोहन गुप्त का त्वरित काव्य सृजन, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व विकास एवं प्रशिक्षण क्षेत्रों सहित श्रेष्ठ मंच संचालन में भी विशेष योगदान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments