*लखीमपुर में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ का अनूठा उत्सव : गोद भराई से गूंजी कलेक्ट्रेट, अन्नप्राशन से महकी खीर की मिठास*
*पीएम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग, तालिया से गूंज उठा सभागार*
*नया भारत विश्व को दे रहा दिशा : प्रभारी मंत्री*
*प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिया योजनाओं के उपहार, खिले चेहरे*
लखीमपुर खीरी 17 सितंबर। कलेक्ट्रेट का अटल सभागार मंगलवार को खुशियों की अनोखी महक से भर उठा। कहीं नन्हें कदमों की किलकारियाँ गूंज रही थीं, तो कहीं मातृत्व के उल्लास में रची गोद भराई की रस्में सज रहीं थीं। “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत हुए इस भव्य कार्यक्रम में मां की ममता और बच्चों की मासूमियत ने हर किसी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक सदर योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने पांच गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और छह माह के पाँच शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया। विधायक योगेश वर्मा ने नन्हें शिशुओं को गोद में उठाया, प्रभारी मंत्री ने चम्मच से खीर का पहला कौर खिलाया और डीएम ने अपने हाथों से खिलौने देकर दुलार बरसाया।
समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहा पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन। अटल सभागार में स्क्रीन पर मध्य प्रदेश से सीधे प्रसारित हो रहे “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पखवाड़े के राष्ट्रीय शुभारंभ को जिलेभर के प्रतिनिधि और लाभार्थी मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। मोदी ने अपने संदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त समाज की नींव बताते हुए कहा कि “स्वस्थ नारी से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।” लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
*नया भारत विश्व को दे रहा दिशा : नितिन*
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में नए भारत की पहचान स्थापित की है। आज भारत विश्व को दिशा देने का काम कर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत हर सेक्टर और समाज के सभी वर्गों के जनकल्याण के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। भारत व्यावसायिक शक्ति के रूप में उभरा है और सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचा रही है। पीएम मोदी ने बचपन से लेकर अपने राजनीतिक जीवन तक जनसेवा को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी। “स्वस्थ नारी से ही सशक्त समाज की स्थापना संभव है, इसी उद्देश्य से इस पखवाड़े की शुरुआत की गई। समाज के हर वर्ग के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को सेवा पर्व के माध्यम से जन जन तक पहुँचाया जाएगा।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुँचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने पात्र लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ लें। कार्यक्रम के समापन पर सीडीओ ने प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों के प्रति आभार जताया।
*प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिया योजनाओं के उपहार, खिले चेहरे*
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ 10 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड और 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रमाणपत्र प्रदान किए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सीएसआर से तैयार “विशेष राहत किट” भी निराश्रित महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजन को वितरित की गई। लाइव कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग की रेसिपी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें पौष्टिक आहार की विविध रेसिपियों ने आगंतुकों का ध्यान खींचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments