*पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगी प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
लखीमपुर खीरी 17 सिंतबर। कलेक्ट्रेट परिसर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की झलक से सराबोर रहा। प्रधानमंत्री के जीवन, संघर्षों, नीतियों और उपलब्धियों पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्व अवधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक की यात्रा को तस्वीरों और दस्तावेजों के जरिये जीवंत किया गया है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियां, निर्णय और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले पैनल लोगों का विशेष आकर्षण बने।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पीएम के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है और देश समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। पीएम का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए, नेतृत्व में नए नए आयाम को प्राप्त कर रहे है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि प्रदर्शनी से आम जनमानस केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के साथ ही महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। इस अवसर पर कुलभूषण सिंह, रामजी मौर्य आशू मिश्रा, विनोद लोधी, देवदत्त चड्ढा, अरविंद गुप्ता, संतोष कुमारी, रश्मि गुप्ता उमा राज, उमेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments