प्रयागराज। महिला घनादेवी उम्र 60 वर्ष पति का नाम सुखराम निवासी पिपराव पानासा तहसील करछना की रहने वाली थी महिला हस्टपुस्ट थी केवल एक दिन पहले बुखार आया था 9 सितम्बर को कृष्णा हॉस्पिटल महेवा टी सी आई माडोका रोड प्रयागराज में एडमिड किया गया था उसी दौरान 8000 रूपये जमा करवा लिया गया!तब ट्रीटमेंट चालू किया गया दवा और इंजेक्शन जैसे दिया थोड़ी देर बाद महिला के हालात और गंभीर हो गये मुँह से फेचकुर फेंकने लगी तभी मरीज के पुत्र प्रकाश को सूचना दिया गया की आप जल्दी से 15000 रूपये और जमा करवाओ लड़का प्रकाश पैसे की वेवस्था गाँव गया करने को ज़ेवर बेच कर पैसा जैसे जमा किया वैसे ही हालात गंभीर अवस्था में बढ़ते गये महिला सीरियस हो गयी तब डाक्टरों और नर्सो ने कहा भैया आपकी माँ की तबियत ज्यादा ख़राब हो रही हैं बड़े डाक्टरों को बुलाकर ईलाज करना होगा आप जल्द से जल्द 20000 हजार रूपये की तैयारियां करवा दीजिए हम ईलाज करवा रहें!पुत्र प्रकाश बेचारा दवा और ईलाज के लिये दौड़ता रहा वहीं गाँव और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पैसे की जैसे वेवस्था करके लाया हॉस्पिटल में तो उसकी माँ घना देवी को डाक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया जिस समय से लड़के और बेटियों और मामा ने सुना तो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा रों रों कर पीड़ित परिवार का बुरा हाल हैं!डॉक्टर विनोद जायसवाल के पास ग्रामीणों का कहना हैं की इस डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं हैं और जितने डाक्टरों का कृष्णा हॉस्पिटल में नाम दिया हैं वो डॉक्टर केवल इस हॉस्पिटल की कई बार शिकायत सुनकर ईलाज करने कोई भी डॉक्टर नहीं आते हैं जो की केवल यहाँ हड्डियों का टूटा फूटा ईलाज होता हैं! ग्रामीणों का और क्षेत्रवासियो का कहना हैं की भैया इस हॉस्पिटल में आय दिन घटना होती रहती हैं और पप्रयागराज के अधिकारीयों के सज्ञान में हैं लेकिन कोई अभी तक ऐक्सन नहीं लिया गया हैं बड़े बड़े मामलो को दौलत की तराजू में तोलकर खरीद लेता हैं इसी कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता हैं आखिर कब तक खुलेआम भ्रष्टाचार चलता रहेगा गरीबों की मताये और बहनों भाइयों का शोषण होता रहेगा और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा गरीब पिसता रहेगा ऑल अधिकारियों और पुलिस प्रशासन एवं मा. मुख्यमंत्री महोदय और जिलाचिकत्सा अधिकारी से निवेदन हैं की मामले की उचित जाँच करवाते हुये हॉस्पिटल को सीज करते हुये पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये वर्ना हाइबे को जाम कर आंदोलन करेंगे!!
गुरुवार, 11 सितंबर 2025
यमुनानगर क्षेत्र नैनी महेवा के श्री कृष्णा हॉस्पिटल ने ईलाज के दौरान महिला की ली जान!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments