Breaking

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

६९ वीं प्रदेशीय विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

इलाहाबाद इण्टर कॉलेज के क्लास ९ का छात्र आर्यन चटर्जी  ने ६९ वीं प्रदेशीय विद्यालय  टेबल टेनिस प्रतियोगिता ( 9 सितम्बर  से 11 सितम्बर  2025 बरेली में आयोजित ) में द्वितीय स्थान पर प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया l आर्यन की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनंत कुमार गुप्त ने छात्र को एवं विद्यालय के प्रवक्ता श्री राजेंद्र प्रताप सिंह जिनके पास क्रीडा विभाग का भी दायित्व है को हार्दिक बधाई दी l प्रधानाचार्य डॉक्टर अनंत कुमार गुप्त ने आर्यन को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने की शुभकामनायें  भी दिया l श्री राजेंद्र  प्रताप सिंह ने भी आर्यन को हार्दिक बधाई दी और भविष्य की हार्दिक  शुभकामनायें  दिया l छात्र  की सफलता से पूरा विद्यालय परिवार हर्ष से भर गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments