जयपुर प्रसिद्ध नाहरगढ़ किले की प्राचीर में स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट में रात उस समय हंगामा मच गया, जब खाना खाने आईं युवतियों और उनके साथ आए लोगों की रेस्टोरेंट स्टाफ से कहासुनी हो गई. मामूली बहस इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी एकजुट होकर ग्राहकों पर टूट पड़े. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई लड़कियों को भी बेरहमी से पीटा गया. मारपीट और हंगामे का यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना राजस्थान पर्यटन विभाग के अधीन पड़ाव रेस्टोरेंट में बीते रात करीब 8 बजे की है, जब कुछ युवक और युवतियां पड़ाव रेस्टोरेंट में पार्टी करने पहुंचे. इस दौरान एक युवती की वेटर से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद आधे घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलते रहा. लोगों का आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मचारी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, घटना को लेकर पड़ाव रेस्टोरेंट के महाप्रबंधक भगत सिंह ने आरोप लगाया कि एक थानेदार की सिफारिश पर युवक-युवतियां रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक लड़की ने बदसलूकी करते हुए वेटर को थप्पड़ मार दिया. इस दौरान बचाव में कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो झगड़ा हो गया. इसको लेकर थाने में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
मंगलवार, 9 सितंबर 2025
रेस्टोरेंट में ग्राहकों की जमकर पिटाई, स्टाफ पर आरोप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments