Breaking

बुधवार, 10 सितंबर 2025

सचिव के दलाल और रिस्तेदार मस्त, गरीब किसान लाइन में लगे- लगे हुए पस्त जिम्मेदार कौन

प्रयागराज यमुनापार क्षेत्र के जसरा ब्लॉक अंतर्गत लोढ़ौटा गौहानी बी पैक्स सहकारी समिति में खाद घोटाले का मामला तूल पकड़ लिया है। यहां खुलेआम रसूखदारों और दलालों को खाद की बोरियां बांटी जा रही हैं, जबकि गरीब किसान सुबह से लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे खेल के केंद्र में सचिव सरजू पाल और सहायक राम कैलाश पाल हैं। किसानों का कहना है कि खाद का मनमाना वितरण और अवैध वसूली इन्हीं दोनों की मिलीभगत से हो रही है। स्थानीय किसान फुल चंद त्रिपाठी ने कहा – “दोनों की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी धांधली संभव ही नहीं है।”सोसाइटी की शिकायत मिलने पर भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद हिन्द) का युवा मोर्चा सक्रिय हो गया। युवा मोर्चा मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष प्रयागराज बालेंद्र कुमार बलराम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रयागराज प्रतीक सिंह कोयल और युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष बारा अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और तत्काल उच्च अधिकारियों से संपर्क कर घोटाले की पूरी जानकारी दी।जैसे ही सचिव के सहयोगियों को पता चला कि भाकियू के पदाधिकारी आए हैं, उन्होंने अपने दलालों के जरिए हंगामा कराने की कोशिश की। जब यह दांव असफल हो गया तो सचिव पक्ष ने नया बहाना रच दिया – “सर्वर डाउन है”। किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रखा गया, जबकि अंदरखाने रसूखदारों और सगे-संबंधियों को खाद दिया जा रहा था सूत्रों ने खुलासा किया कि दो सौ छियासठ रुपये पचास पैसे की सरकारी दर वाली यूरिया की बोरी दो सौ सत्तर रुपये में खुलेआम बेची जा रही थी। यही नहीं, किसानों से जरूरी दस्तावेज जमा कराए गए और उन्हें घंटों इंतजार कराया गया। इस बीच दलाल और पहुंच वाले लोग आराम से खाद लेकर निकलते रहे।जैसे ही किसानों को इस “खाद लूट कांड” की भनक लगी, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना भाकियू आज़ाद हिन्द के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रयागराज प्रतीक सिंह कोयल को दी। कोयल मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात कर इस पूरे घोटाले और किसानों की जेब पर हो रही कटाई का सच उजागर किया।इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया तक पहुंची और कैमरे के सामने किसानों की पीड़ा व रसूखदारों का खेल सब जगजाहिर हो गया। किसानों ने कहा – “अगर मीडिया न होता तो शायद यह साजिश दबा दी जाती ग्रामीण किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीएम प्रयागराज से मांग की है कि तत्काल इस खाद घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और सचिव सरजू पाल व सहायक राम कैलाश पाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments