Breaking

गुरुवार, 18 सितंबर 2025

75 दीप जलाकर व 75 किलो लड्डू बांटकर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने गाए सोहर

75 दीप जलाकर व 75 किलो लड्डू बांटकर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने गाए सोहर

गाजीपुर पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहां जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में मिट्टी के 75 दीप प्रज्ज्वलित करते हुए लोगों में 75 किलो लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया। इसके बाद विचार गोष्ठी में जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आज सृष्टि के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव होने के साथ ही भारत के नव निर्माता युग पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। कहा कि ये जन्मदिन सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि कर्म प्रधान विशेषता की धारिता है। कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने अगर सृष्टि की संरचना व भारत का निर्माण किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस भारत भूमि को सजाने का काम कर रहे हैं। कहा कि 2014 से पूर्व के भारत और आज 2025 के भारत में साफ अंतर दिखाई दे रहा है। उस विशेषता भरे अंतर को स्थापित करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में देश के सम्मान और गौरव को बढ़ाया, वहीं भारत के लोगों को आंतरिक रूप से मजबूत भी किया है। बधाई देते हुए लोगों से आह्वान किया कि विकसित भारत के निर्माण में हमारा एक-एक पल उपयोगी हो, यही हमारा आज के दिन का संकल्प होना चाहिए। इस दौरान सुभाष राम व विनीत शर्मा ने सोहर गीत गाया। वहीं आज ही एक अन्य कार्यकर्ता हर्ष कुशवाहा के जन्मदिन पर उसे भी बधाई दी गई और हर्ष के ही हाथों पीएम के नाम पर 75 किलो लड्डू वितरित कराया गया। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, प्रो शोभनाथ यादव, सरिता अग्रवाल, पारसनाथ राय, रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता, अखिलेश सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, शशिकांत शर्मा, पूनम मौर्या, साधना राय, राजन प्रजापति, विश्वप्रकाश अकेला, शशांक राय, रासबिहारी राय, सुरेश बिन्द, लालसा राजभर, गर्वजीत सिंह, शनि चौरसिया, आलोक शर्मा आदि रहे। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments