Breaking

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

NPS/UPS, निजीकरण और विद्यालय मर्जर के विरुद्ध अटेवा का विराट रोष मार्च सम्पन्न

दिनांक 01 अगस्त 2025, लखीमपुर खीरी। आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, लखीमपुर-खीरी के तत्वावधान में NPS/UPS, निजीकरण एवं विद्यालय मर्जर जैसी नीतियों के विरोध में एक विशाल रोष मार्च का आयोजन लखीमपुर नगर में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बिलोबी मेमोरियल प्रांगण से हुआ, जहाँ जनपद के शिक्षकों, कर्मचारियों, संगठन पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही, रोष मार्च प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा एवं जिला सयोजक विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में निकाला गया I

यह मार्च न केवल पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर था, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में एक सामूहिक चेतना का स्वरूप बन गया।

अटेवा के जिला संयोजक श्री विश्वनाथ मौर्य ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हम छीनकर लेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा से वंचित करना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती।

अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला संरक्षक श्री संदीप वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए  कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि शिक्षक और कर्मचारी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। यदि उनकी सुरक्षा छीन ली जाती है, तो देश की स्थिरता भी खतरे में पड़ सकती है। आज का यह प्रदर्शन जनपद लखीमपुर की चेतनाशक्ति का परिचायक है।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह संघर्ष केवल एक पेंशन योजना के बदलाव का नहीं, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों की गरिमा, सुरक्षा और भविष्य की स्थिरता से जुड़ा हुआ है। नई पेंशन योजना ने शिक्षकों को असुरक्षा के गर्त में धकेल दिया है। हम अटेवा के इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

अटेवा के जिला महामंत्री श्री मनोज वर्मा ने कहा कि आज का यह मार्च शिक्षकों और कर्मचारियों की पीड़ा और आक्रोश का प्रतीक है। यदि सरकार ने समय रहते समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश पांडेय ने कहा कि हम न किसी राजनीतिक स्वार्थ से जुड़े हैं और न ही किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए लड़ रहे हैं। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए है। अटेवा की आवाज़ अब जन जन तक पहुंच रही है।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से अविलंब निर्णय लेने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। 

   इस मौके पर संतोष वर्मा, सुरेंद्र मौर्य, डाली वर्मा, नीलम राज, राजेश पाण्डेय, ओम प्रकाश, बलवीर यादव, डॉ. कमल किशोर मौर्य, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, सोमेंद्र मौर्य, सुखराज सिंह, विकास वर्मा, प्रफुल्ल भारती, त्रिलोकी राज, अमित शुक्ला, अवधेश प्रताप सिंह, सीताराम मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, फरमान अली, राजेश वर्मा, रामानुज वर्मा, वीरेंद्र सिंह पटेल, प्रिया वर्मा, विशेष शर्मा, वीरेंद्र सिंह पटेल, पंकज वर्मा, तारकेश्वर राय, जावेद अख्तर, आनंदपाल, राजीव वर्मा, अंजनी वर्मा, तीर्थमणि त्रिपाठी, प्रदीप वर्मा, कमलेश यादव, राम मिलन भार्गव, मनोज वर्मा,  सुनील कुमार, रमेश सरोज, धर्मेन्द्र  सिंह, सीतांशु वर्मा, आरती गुप्ता ,श्वेता पुरवार इत्यादि हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments