लखीमपुर। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था जनपद शाखा लखीमपुर खीरी की आपात बैठक पूर्व प्रसारित सूचना के अनुसार आज पेंशनर्स भवन में डॉक्टर ओ. पी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न की गई। अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना करके बैठक का शुभारंभ किया गया ।
इस आपात बैठक में PET की परीक्षा हेतु पेंशनर्स भवन जिला कोषागार लखीमपुर को डबल लाक के रूप में प्रयोग करने के निर्णय के विरोध में सभा कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा घोर विरोध प्रदर्शित किया गया और धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाने का आग्रह ककिया। बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी लखीमपुर खीरी सभा कक्षमें उपस्थित हुए उसके उपरांत वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा इस प्रकरण पर जिलाधिकारी के साथ हुई वार्ता से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि इस बार की परीक्षा आप लोगों के सहयोग से पेंशनर्स भवन की पूर्व व्यवस्था के अनुसार संपन्न हो जाए। भविष्य में कभी भी किसी कार्य के लिए पेंशनर्स विश्राम कक्ष का उपयोग नहीं किया जाएगा। संस्था द्वारा यह मांग की गई कि प्रशासन द्वारा लिखित पत्र उपलब्ध कराया जाए । संस्था के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी लखीमपुर खीरी ने पत्र निर्गत कर सभा में उपलब्ध कराया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्र को बैठक में पढ़कर सुनाया गया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। जिलाधिकारी के द्वारा पेंशनर के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए जो सहानुभूति व्यक्ति की गई है, उसके लिए उन्हें आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की गई तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी की सराहनीय भूमिका के लिए उन्हें भी हृदय से धन्यवाद दिया गया और अंत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था की प्रत्येक प्रथम बुधवार को होने वाली मासिक बैठक जो 3 सितंबर 2025 को होने वाली थी उसे वरिष्ठ कोषाधिकारी के पत्र संख्या 1603 दिनांक 28 सितंबर 2025 के क्रम में दिनांक 17 सितंबर 2025 को करने का निर्णय लिया गया। अब सितंबर माह में होने वाली बैठक 17 सितंबर 2025 को पेंशनर्स भवन में डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिन के 11:00 बजे संपन्न होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments