विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु वाटिका में आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन और लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना के साथ आज के विद्यालय की संचालिका हीरा सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता अग्रवाल गांधी बालोद्यान कन्या जूनियर हाईस्कूल से प्रधानाचार्या पद से सेवानिवृत वर्तमान में बालिका विद्या मंदिर में प्रबंध कार्यकारिणी की सदस्या, अनुरंजनी संस्था की सदस्या के पद को सुशोभित कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सौम्या शुक्ला (सनातन धर्म सभा की आप सदस्या हैं) सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मुनेंद्र दत्त, सर्वेश शुक्ला (दैनिक लखनऊ सुपरफास्ट) की जागरूक पत्रकार साथ में मनीष गुप्ता ( पुरातन छात्र टाइम्स आफ सरिता न्यूज़) के पत्रकार आप सभी को रोली ,चंदन, बैच एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दही हांडी फोड़ने का आयोजन, माता देवकी वासुदेव कारागार ,यमुना पार करते वासुदेव जी कृष्ण जी को ले जाते हुए ,मैया यशोदा माखन अपने लल्ला कान्हा को खिलाते हुए इस प्रकार की कई झांकियों का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण राधा के रूप में आए हुए भैया बहन 119 भैया बहनों ने सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान पर भैया शौर्य प्रताप सिंह कक्षा (प्रभात क)द्वितीय स्थान पर बहन नव्या रस्तोगी (उदय क) तृतीय स्थान पर बहन गौरी कक्षा (अरुण )अन्य शेष भैया बहनों को पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया गया सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बहन रजनी कपूर ने किया। प्रचार विभाग की ओर से बहन पूनम सिंह ने अपने दायित्व को निभाया साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाएं बहन ज्योति मिश्रा, बहन ममता गुप्ता, बहन ऋचा तिवारी ,बहन रजनी सोनी, बहन अंशिका तिवारी ,बहन आरती यादव , बहन रमा मिश्रा,संपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका सुचिता तिवारी कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments