Breaking

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

Lmp. 36वीं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य शुभारंभ

लखीमपुर खीरी। विद्या भारती शारीरिक एवं खेलकूद विभाग द्वारा आयोजित 36वीं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में हुआ। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां शारदे के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवराज दत्त महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एस.सी. मिश्र उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रूप में महेश (बाराबंकी), कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, संकुल प्रमुख डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अतिथि परिचय का कार्य प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बहन वैष्णवी की मधुर वाणी से प्रस्तुत एकल गीत के साथ हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ. एस.सी. मिश्र ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, समर्पण एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य आलोक जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में संकुल के 14 विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करेंगे। आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में विशेष उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments