Breaking

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना

प्रयागराज ग्राम जलालपुर घोसी की रहने वाली कमला देवी ने आरोप लगाया है कि सहखातेदार होने के बावजूद उनकी भूमिधारी जमीन पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि कमला देवी के देवर शिव प्रकाश ने बिना जिलाधिकारी की अनुमति के, गलत तरीके से चौहद्दी दिखाकर अनुज सिंह के नाम भूमि का विक्रय कर दिया और उसी आधार पर कुछ दबंग लोग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि 15 मई 2025 को एयरपोर्ट थाने में शिकायत की गई थी, जिसमें विपक्षीगण—सैफ अहमद, शुभम तिवारी, ओम प्रकाश मिश्र और दितिन भारतीय ने समझौता कर जमीन लौटाने की बात कही, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। 26 मई को विपक्षियों ने एकजुट होकर पीड़िता के घर आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। 4 जुलाई को जब दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया तो पीड़िता का आरोप है कि हल्का लेखपाल गंगा प्रसाद और दरोगा विकास सिंह ने विपक्षीगण का पक्ष लिया और मदद से इनकार कर दिया। पीड़िता न्याय की गुहार लेकर लखनऊ गई, लेकिन गौतमपल्ली थाना पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया और रात में प्रयागराज वापस भेज दिया।पीड़िता का कहना है कि विपक्षियों द्वारा प्लाटिंग कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, और कई बार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब राजस्व निरीक्षक ने पुलिस की मौजूदगी में दस दिन का समय मांगा है।कमला देवी ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कोई कार्रवाई नहीं होती, तो वह एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास पर अनशन करने को बाध्य होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments