प्रयागराज जनपद के बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे 0-6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा अनुपूरक पोषाहार (THR) पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राहत शिविरों में रह रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखरेख की जा रही है। सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज, मम्फोर्डगंज और बॉयज हाई स्कूल में इन पोषण पैकेटों का वितरण किया गया। अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी राहत शिविरों में यह प्रक्रिया जारी है और किसी भी जरूरतमंद को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।इस बीच, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सेंट जोसेफ कॉलेज स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में भोजन, साफ पानी, चिकित्सा सुविधा, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए प्रभावित व्यक्ति कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों—0532-2641577, 2641578, 2641597, 2641598 व टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
बाढ़ राहत शिविरों में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषण पैकेट वितरित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments