अनोखे अंदाज में समाजसेवी मनोज सिंह ने मनाया अपना जन्मदिन, वृद्धजनों को खुद परोसा खाना, बाल सुधार गृह के बच्चों संग काटा केक
सैदपुर क्षेत्र के समाजसेवी व विंध्याचल ग्रुप एंड कंपनी के चेयरमैन मनोज सिंह ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। जिसे देख हर कोई सराहना कर रहा है। समाजसेवी ने अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाने के साथ ही बाल सुधार गृहों में जाकर बच्चों के साथ मनाया और आशीर्वाद लिया। अपने जन्मदिन के मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह गाजीपुर के लंगड़पुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंच गए और भोजन बनवाकर वहां मौजूद सभी वृद्धजनों को खिलाया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को अपने हाथों से भोजन परोसा और इसके बाद उनमें फल आदि का वितरण कर उनसे आशीर्वाद लेते हुए उनकी समस्याएं पूछीं। कहा कि वो आज भले जन्मदिन के मौके पर यहां पहली बार आए हैं लेकिन अब वो नियमित यहां आते रहेंगे और यहां मौजूद माता-पिता के समान वृद्धजनों का सहयोग करते रहेंगे। बताया कि समाज में सबसे सुखद व दुःखद स्थान वृद्धाश्रम ही होता है। दुःखद इसलिए क्योंकि बच्चों के होते हुए भी उनकी उपेक्षा के चलते बहुत से वृद्धजन वृद्धाश्रम में रहने को विवश हैं और सुखद इसलिए कि ऐसे वृद्धजनों की सेवा का हमें मौका मिलता है। वहां से समाजसेवी क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के बाल सुधार गृह बालक में पहुंचे और बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन बनाया। इसके बाद बच्चों में मिठाईयां, फल आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। बच्चे भी समाजसेवी के साथ केक काटकर बेहद प्रफुल्लित दिख रहे थे। समाजसेवी ने अन्य सुविधासंपन्न लोगों से अपील किया कि वो भी आगे आकर ऐसे लोगों का सहयोग करें, जो समाज से विरत हैं। कहा कि असली मायनों में जन्मदिन की खुशियां ऐसे ही जगहों पर मिलती हैं। इस मौके पर गुड्डू चौबे, सुशील सिंह, संदीप आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments