सनबीम महराजगंज स्कूल में खौफनाक वारदात, 9वीं के बच्चे ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर की हत्या, बचाने आये अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल
गाजीपुर 3 दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलते ही जिले के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को बेहद खौफनाक व सामाजिक परिवेश को शर्मसार करने वाला बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में 9वीं कक्षा के नाबालिग बालक ने क्लास के अंदर ही 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। साथ ही ताबड़तोड़ चाकू चलाने के चक्कर में बचाने आये कई अन्य छात्र भी चाकू लगने से लहूलुहान हो गए। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर तत्काल एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद समेत पूरी फोर्स पहुँच गयी। इसके बाद घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृत बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक की शिनाख्त मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर निवासी 15 वर्षीय 10 कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा के रुप में हुई है। सोमवार को ये घटना स्कूल के अंदर हुई, जहां छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अन्य बच्चों ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी 9वीं के छात्र ने अचानक चाकू निकाला और आदित्य पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी चाकू लगा। वहीं अन्य छात्रों ने तुरंत शिक्षकों को सूचित किया। आदित्य वर्मा की हत्या ने पूरे स्कूल में मातम पसरा हुआ है। स्कूल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर तनाव था। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। घायल छात्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उसे चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। स्कूल प्रशासन ने इस घटना के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की है। सुरक्षा उपायों पर चर्चा को लेकर भी परिसर में खूब गहमगहमी बनी रही। इधर शहर के जाने माने स्कूल में इस तरह की घटना के बाद अभिभावकों में चिंता की लहर दौड़ गयी है। आमजन ने स्कूल प्रशासन से ध्यान देने की मांग करने के साथ ही आजकल स्कूली बच्चों के हिंसक रूप को दिखाते हुए बनाई जाने वाली फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments