30 नवंबर को सिपाही की होनी थी शादी अधूरी रह गई हसरत सेहरा की जगह कफन में मिला भाई.
वाराणसी जिले में सड़क हादसे में सिपाही वीर बहादुर यादव (32) की मौत और सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भूपौली चौकी इंचार्ज समेत सात लोगों के घायल होने की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया। 30 नवंबर को सिपाही वीर दूल्हा बनने वाले थे। ऐसे में उनकी मौत से परिवार में मातम पसर गया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन अंबेडकरनगर रवाना हो गए।अंबेडकरनगर के बसरवारी निवासी पुलिस कर्मी वीर बहादुर दो माह पूर्व अपने घर गए थे। उनकी शादी भी तय हो गई थी। बड़े भाई विनोद ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को वीर बहादुर की शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थी। बड़े भाई ने बताया कि छोटे भाई को सेहरा में देखने की हसरत अधूरी रह गई। ईश्वर ने बहुत ही गलत किया। वीर कार्य के प्रति बहुत जिम्मेदार था। कभी किसी का उसने गलत नहीं सोचा।ग्रामीणों ने बताया कि रिंग रोड बभनपुरा के पास केवल एक ही लेन चालू की गई है। इसी पर दोनों तरफ से तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं। सिंगल लाइन पुल पर गति अवरोधक या संकेतक नहीं लगा है। ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती नहीं है। ऐसे में हादसे हो रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि इस पुल पर सुरक्षा बढ़ाएं। अनमोल जिंदगियां मौत की भेंट न चढ़े।चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भूपौली चौकी इंचार्ज और प्रतापगढ़ के अंतु थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह, कैली निवासी सोनू पांडेय, भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर यादव वैगनआर कार से रिंग रोड-3 गंगा पुल से होकर वाराणसी से जा रहे थे। सभी को प्रतापगढ़ दरोगा अमित सिंह के घर जाना था।कार वीर बहादुर यादव चला रहे थे। संदहा चौराहे से 100 मीटर पहले सुबह लगभग 9.30 बजे बरियासनपुर के पास अचानक सामने से आ रही क्रेटा से वैगनआर कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैगनआर चला रहे सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरोगा अमित सिंह (30), उनकी पत्नी रीता सिंह (26), मित्र सोनू पांडेय घायल हो गए।
क्रेटा सवार सकलडीहा थाना क्षेत्र के बढ़वल निवासी मिथिलेश सिंह, बेटा प्रकाश सिंह, बहू अन्नू सिंह व नाती काव्यांश भी घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चांदपुर, चिरईगांव व जाल्हूपुर पुलिस चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सिपाही वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया।चौबेपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि दरोगा अमित सिंह को गंभीर चोटें हैं। दिशा भ्रम को लेकर दोनों वाहन आमने-सामने टकराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments