Breaking

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

पहचान छिपाकर 15 साल से मंदिर में रहा था बंगाली मुस्लिम, नाम रखा बालकनाथ

पहचान छिपाकर 15 साल से मंदिर में रहा था बंगाली मुस्लिम, नाम रखा बालकनाथ पुलिस को मिले 3-3 आधारकार्ड कमलनाथ से था संपर्क.

शामली मंटी हसनपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 15 साल से पहचान छुपाकर मंदिर में रहे पश्चिम बंगाल के मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शनि मंदिर में बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ बनकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन आधार कार्ड बरामद किया है। एक पर बंगाली नाथ नाम लिखा है और पता सहारनपुर के शाकंभरी रोड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास का है। बाकी के आधार और पैन कार्ड में उसका असली नाम इमामुद्दीन अंसारी, निवासी कस्बा और थाना कालचीनी, जिला अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) लिखा है।पुलिस ने एक ग्रामीण की शिकायत पर शनिवार रात मौके पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने इमामुद्दीन अंसारी (55) को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इमामुद्दीन को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड में लिया है। बताया जा रहा है कि इमामुद्दीन अंसारी (55) 15 साल पहले पश्चिम बंगाल से आया था।
पूछताछ में इमामुद्दीन ने बताया कि करीब 15 साल पहले पश्चिम बंगाल से काम की तलाश में पश्चिम उत्तर प्रदेश में आया था। कई दिनों तक वह भटकता रहा। फिर सहारनपुर में बाबा कमलनाथ के संपर्क में आया। ग्रामीणों को उसने अपने हिंदू होने का भरोसा दिलाया। वह मंदिर में रहकर नियमित रूप से पूजा-पाठ करता रहा। इमामुद्दीन गांववालों से चंदा इकट्ठा कर मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर नया मंदिर बनवा रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments