Breaking

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

Lmp. एक पेड़ माँ के नाम" थीम पर जीआईसी में हुआ वृक्ष भंडारा कार्यक्रम

*डीएम-सीडीओ-डीएफओ ने बांटे पौधे, डीएम बोली, हर बच्चा बने पर्यावरण का प्रहरी

*डीएम की अगुवाई में गूंजा हरियाली का संदेश, छात्रों ने लिया पर्यावरण और प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प

लखीमपुर खीरी, 04 जुलाई। वृक्षारोपण जन आंदोलन 2025 के तहत मनाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह (01 से 07 जुलाई) के अंतर्गत शुक्रवार को "एक पेड़ मां के नाम" थीम पर राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य वृक्ष भंडारा कार्यक्रम हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम ने न केवल हरियाली का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा किया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार व डीएफओ संजय विश्वाल ने बच्चों को
छायादार, फलदार, औषधि पौध वृक्ष भन्डारा के प्रसाद के रूप मे भेट की उन्हें पर्यावरण रक्षक बनने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में अधिकारियों व बच्चों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर धरती मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में जीआईसी व जीजीआईसी के छात्र-छात्राओं सहित स्काउट-गाइड कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

*09 जुलाई को होगा वृहद वृक्षारोपण, जनपद में होंगे आबादी से दोगुने पौधे : डीएम*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आगामी 9 जुलाई को जनपद में आबादी से दोगुनी संख्या में पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से इस महाअभियान को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। कहा कि अगर हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसे ऐसे सहेजे जैसे कोई सपना, तो यही उसके राष्ट्र के प्रति सबसे बड़ा योगदान होगा। पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, एक उम्मीद है, एक सांस है, जो हमारे और देश के भविष्य को सुरक्षित रखती है। बच्चों को पेड़ को अपना साथी बनाना चाहिए। जब यह सोच समाज में विकसित होगी, तभी पर्यावरण रक्षा एक जन आंदोलन का रूप ले सकेगी।

*सीडीओ का आह्वान, जन्मदिन पर केक के साथ पौधा भी लगाएं*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने वृक्ष भंडारा कार्यक्रम में बच्चों से कहा कि जन्मदिन पर केक काटने के साथ एक पौधा जरूर लगाएं, यही सच्चा उत्सव है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हर दिन एक पौधा लगाकर प्रेरणा दे रहे हैं। सीडीओ ने छात्रों से अपील की कि वे भी हर खास दिन को हरियाली से जोड़कर पर्यावरण रक्षा में योगदान दें। डीएफओ संजय विश्वाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी से  कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।

*सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की बच्चों ने ली शपथ*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वन महोत्सव सप्ताह के तहत जीआईसी में आयोजित वृक्ष भंडारा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही, शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण को बचाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का भी वादा किया।

कार्यक्रम में डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, एसडीओ लखीमपुर अभय प्रताप सिंह, जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ जगत प्रकाश सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट )एवं शिक्षक जीआईसी विष्णु दत्त भार्गव, जीआईसी, जीके 200से अधिक छात्र -छात्राओं तथा समस्त स्टाफ एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments