*डीएम के निर्देश पर 26 सांड पकड़े गए, सुरक्षित गौशालाओं में भेजा गया
लखीमपुर खीरी, 03 जुलाई। शहर में आवारा सांडों से परेशान लोगों को अब राहत मिलने लगी है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने विशेष अभियान चलाकर 26 सांडों को पकड़कर संरक्षित गौशालाओं में भेजा है। यह अभियान 25 जून से 02 जुलाई तक चलाया गया।
नगर क्षेत्र में लंबे समय से आवारा सांड ट्रैफिक में बाधा बनने के साथ-साथ राहगीरों के लिए खतरा भी बनते जा रहे थे। नगर पालिका की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय कुमार ने बताया कि नगर पालिका की टीमों ने अभियान के दौरान मुख्य बाजार, आवास विकास, गोला रोड, स्टेशन रोड और बस स्टैंड इलाके में सांडों को पकड़ा। पकड़े गए सभी सांडों को पास की गौशालाओं में भेजा गया है, जहां उनके लिए चारा, पानी और पशु चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
*डीएम की दो-टूक, जनसुरक्षा में कोई समझौता नहीं*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं की मौजूदगी से किसी भी नागरिक की सुरक्षा को खतरे में नहीं पड़ने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे पशुओं को चिन्हित कर समुचित ढंग से संरक्षित स्थलों तक पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने नगर निकायों को निर्देश दिए है कि जनहित और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियानों को प्राथमिकता पर चलाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments