Breaking

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

भारतीय मानक ब्यूरो, हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो, हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पानीपत, 3 जुलाई 2025: ग्रामीण उपभोक्ताओं को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), हरियाणा शाखा कार्यालय ने आदर्श महिला मंडल (एक गैर-सरकारी संगठन) के सहयोग से 3 जुलाई को गांव नांगल खेड़ी, पानीपत में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों (SHGs), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और घरेलू महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आरती चौधरी, मानक संवर्धन अधिकारी, बीआईएस हरियाणा शाखा कार्यालय ने किया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों, उत्पादों की गुणवत्ता, मानक चिह्नों एवं बीआईएस की विभिन्न पहलों पर संवादात्मक सत्र के माध्यम से जानकारी दी।

प्रतिभागियों को ISI मार्क और CRS प्रमाणन की उपयोगिता समझाई गई। खासतौर पर सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) के विषय में जानकारी मिलने पर उपस्थित महिलाओं में विशेष रुचि देखी गई। कई प्रतिभागियों ने भविष्य में केवल BIS हॉलमार्क वाले आभूषण ही खरीदने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बीआईएस के डिजिटल प्लेटफार्मों जैसे BIS Care मोबाइल ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। लाइव डेमो के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रमाणित उत्पादों की पहचान करने और उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से बताया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और जानकारीवर्धक बताया तथा भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments