लखीमपुर खीरी, 03 जुलाई। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सीडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीमों ने अब तक 300 से ज्यादा छापेमारी कर दी हैं। जांच के दौरान 70 नमूने लिए गए, 25 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस भेजे गए और 13 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। वहीं, 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
*FIR दर्ज, गोदाम सील, दोषी चिह्नित
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि एक विशेष कार्रवाई में एक गोदाम को सील किया गया, जहां अवैध भंडारण की पुष्टि हुई। मामले में कालाबाजारी से जुड़े एक व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
*प्रशासन की दो-टूक : बर्दाश्त नहीं होगी कालाबाजारी
सीडीओ अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों से किसी भी स्तर पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि कृत्रिम संकट पैदा करने वालों के खिलाफ बिना रियायत कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने खाद वितरण केंद्रों और खुदरा दुकानों पर निगरानी बढ़ा दी है। हर ब्लॉक में उड़नदस्ते सक्रिय हैं और पुलिस व राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments