🔘 Indian PSU CSR Impact Awards 2025 से विभूषित हुई नवरत्न फाउंडेशन्स
नोएडा। जब कोई संस्था निस्वार्थ सेवा को अपना धर्म बना ले, जब हर कार्य में संवेदना हो, और जब उद्देश्य में केवल समाज का कल्याण हो, तब ईश्वर भी उस संस्था को आशीर्वाद के रूप में पहचान और सम्मान प्रदान करता है। नवरत्न फाउंडेशन्स ऐसी ही एक संस्था बनकर उभरी है, जिसने समाज के उपेक्षित वर्गों की पीड़ा को अपनी आवाज़, और उनके अधिकारों को अपना संकल्प बना लिया। इस सतत संघर्ष और समर्पण का परिणाम 23 जुलाई 2025 को उस समय सामने आया, जब दिल्ली स्थित स्कोप भवन, लोदी रोड में आयोजित Indian PSU CSR Impact Awards 2025 के भव्य मंच से नवरत्न फाउंडेशन्स को "एनजीओ श्रेणी में असाधारण कार्य" हेतु सम्मानित किया गया।
यह महज़ एक सम्मान नहीं, अपितु उस अनदेखी तपस्या की पहचान है जो वर्षों से मौन रहकर समाज के कोनों में रोशनी बाँट रही थी। गौरतलब है कि देशभर से केवल पाँच संस्थाओं को इस प्रतिष्ठित मंच से सम्मानित किया गया और नवरत्न फाउंडेशन्स उनमें एक गौरवशाली स्थान पर सुशोभित रही। इस हृदयस्पर्शी अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव की आँखों में आभार के आँसू थे, पर वाणी में दृढ़ता थी। उन्होंने भावुकता से कहा यह सम्मान एक व्यक्ति का नहीं, यह उस पूरे परिवार का है जिसने ‘नवरत्न’ को सेवा का पर्याय बना दिया। यह हर उस हृदय की जीत है, जो दूसरों के लिए धड़कना जानता है। डॉ. श्रीवास्तव ने यह उपलब्धि उन युवाओं को समर्पित की जो अभी तक समाज की भीड़ में अनदेखे हैं, पर उनके भीतर कुछ कर गुजरने की आग है। नवरत्न फाउंडेशन्स ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब कर्म निष्कलंक हों और लक्ष्य लोकमंगल हो, तो परिवर्तन एक दिन दस्तक जरूर देता है और इतिहास बन जाता है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को एक संदेश देती है यदि तुम बिना किसी अपेक्षा के सेवा में रमे रहो, तो समय एक दिन तुम्हें मूक साधक से युग प्रवर्तक बना देता है। नवरत्न अब सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक है, एक चलती फिरती मिसाल, कि बदलाव शब्दों से नहीं, कर्मों से आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments