Breaking

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

रजवाहे की तेज धार में बच्चे को डूबता देख दूसरे बच्चे ने लगाई छलांग, खुद डूबने लगा तो राहगीर ने बचाई जान,

रजवाहे की तेज धार में बच्चे को डूबता देख दूसरे बच्चे ने लगाई छलांग, खुद डूबने लगा तो राहगीर ने बचाई जान, दूसरे का नहीं लगा सुराग

गाजीपुर सदर थानाक्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास नहर के माइनर में नहा रहा मासूम डूब गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तत्काल उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन तेज बहाव के चलते उसका पता नहीं चल सका। हालांकि उसी समय एक 8 साल के बच्चे ने कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वो खुद भी डूबने लगा। जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने उसकी जान बचाई। सोमवार की शाम को कांशीराम आवास निवासी 8 साल का अनुज शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा कॉलोनी के पास से गुजरे गहमर रजवाहे किनारे से होकर गुजर रहा था। तभी उसने देखा कि रजवाहे के तेज बहाव में कोई बच्चा डूब रहा है। ये देख उसने अपनी जान की परवाह किए बिना रजवाहे में छलांग लगा दी और उसे बचाने का प्रयास करने लगा लेकिन उसमें बहाव तेज होने से वो खुद भी डूबने लगा। ये देख वहां से गुजर रहे एक अन्य राहगीर ने छलांग लगाई और अनुज को बचा लिया। इसके बाद अनुज ने पूरी बात बताई तो वहां पुलिस पहुंची। इसके बाद रजवाहे को बंद कराकर डूबे बच्चे की तलाश शुरू कराई गई लेकिन कॉलोनी के पास उक्त बच्चे की साइकिल व चप्पल मिली। जिससे उसकी पहचान स्टेशन बाजार चौक निवासी 12 वर्षीय अरशद पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई। लोगों ने आशंका जताई कि संभवत अनुज व अरशद एक साथ ही नहा रहे थे और अरशद डूबने लगा तो अनुज उसे बचाने चला गया। बहरहाल, पुलिस डूबे बच्चे की तलाश कर रही है। वहीं उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments