Breaking

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

जिलाधिकारी ने पी.एम. सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए

कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में पी.एम. सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने पी.एम. सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी अधिशासी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को कार्ययोजना बनाकर कार्य करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने निजी भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों व वी.एच.एस.एन.डी. सत्र को सरकारी विद्यालयों,सामुदायिक भवन व पंचायत भवनों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 50 से कम नामांकित बच्चों वालों परिषदीय विद्यालयों का पेयरिंग का कार्य किया जा रहा है, ताकि बच्चों को और अच्छे माहौल में गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकें। पेयरिंग के बाद उस विद्यालय में बाल वाटिका संचालित किया जाना है। उन्होंने सीडीपीओ एवं खण्ड शिक्षाधिकारी को संयुक्त रूप भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।        
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से कार्य करते आगामी 03 दिवस में निजी भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को नजदीकी सरकारी परिषदीय विद्यालयों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करते आगामी 03 दिवस में निजी भवनों में संचालित वी.एच.एस.एन.डी. सत्र को परिषदीय विद्यालयों,सामुदायिक भवन व पंचायत भवनों में शिफ्ट करने की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय,ताकि सरकारी भवनों का उपयोग कर आमजन को शासन की अनुमन्य सुविधाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments