नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी ने आज नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू को ज्ञापन देकर पवित्र सावन माह में गोला गोकर्ण नाथ नगर में और मुक्तिधाम मार्ग पर बेलपत्र के पौधे लगाने की मांग की है/
दिए गए ज्ञापन में महेश कुमार पटवारी ने लिखा है की नगर में बेलपत्र के पेड़ लगातार कम हो रहे हैं और सावन माह में शिव जी को चढ़ाने के लिए बेलपत्र कम मिल रहे हैं साफ सुथरे और अच्छी नहीं मिल रहे हैं यदि बेलपत्र के पेड़ नहीं रहे तो आगामी वर्षों में सावन माह में शिव जी की पूजा कैसे होगी ?
साथ ही धर्म ग्रंथो में ऐसी मान्यता है कि यदि कोई शव यात्रा बेलपत्र के पेड़ के नीचे से गुजरे तो मृत आत्मा को मोक्ष मिलता है इसीलिए मुक्तिधाम मार्ग के पश्चिम- उत्तर और दक्षिण तीनों दिशाओं में बेल के कुछ पौधे अवश्य लगाए जाएं जिससे मृत आत्मा को शांति और मोक्ष प्राप्त होl साथ ही बेल पत्रों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी अवश्य लगाया जाए. I
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मुक्तिधाम मार्ग पर बेलपत्र के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही उन्होंने नगर वासियों से बिल पत्रों के पौधों की सुरक्षा करने का आग्रह भी किया है।
बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी पिछले 16 वर्षों से नगर में बेलपत्र के पौधे लगाने का अभियान चलाए हुए हैं विशेष रूप से सावन माह में जब शिवजी की पूजा अर्चना होती है सावन माह में उनका यह अभियान विशेष रूप से जोर पकड़ता है और सोशल मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से वह सभी शिव भक्तों नगर वासियों से जन जागरण कर अनुरोध करते हैं कि बेलपत्र का पौधा अवश्य लगे l
बेलपत्र का पौधा आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी है औषधि दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी है और पर्यावरण संरक्षण में बेल का पेड़ महत्वपूर्ण स्थान रखता है। I
महेश पटवारी ने स्वयं भी नगर के कई स्थानों पर बेलपत्र के पौधे लगाए हैं और उनका मानना है की शिव नगरी छोटी काशी में यदि बेलपत्र नहीं होगा तो शिवजी की पूजा कैसे होगी इसलिए आने वाली पीढियां के लिए शिवजी की पूजा के लिए बेल का पौधा सावन में अवश्य लगाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments