Breaking

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

गाजीपुर एथलेटिक्स संघ की नई जिला कार्यकारिणी गठित, अमरजीत सिंह बने अध्यक्ष, डॉ. रूद्रपाल को महासचिव की जिम्मेदारी

गाजीपुर एथलेटिक्स संघ की नई जिला कार्यकारिणी गठित, अमरजीत सिंह बने अध्यक्ष, डॉ. रूद्रपाल को महासचिव की जिम्मेदारी

गाज़ीपुर सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में गाजीपुर एथलेटिक संघ के आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जहां बतौर पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला व गाजीपुर ओलंपिक संघ के महासचिव अमित राय की मौजूदगी में पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से डॉ अनिल विश्वकर्मा को संघ का चेयरमैन चुना गया। वहीं डॉ मनोज कुमार को उप चेयरमैन, अमरजीत सिंह को अध्यक्ष, आनंद यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीनानाथ, प्रमिला, अच्छेलाल, शिवकुमार व एएनराय को उपाध्यक्ष और डॉ. रूद्रपाल यादव को महासचिव चुना गया। वहीं दिवाकर यादव को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार को वरिष्ठ संयुक्त सचिव व लाल बहादुर, नागेंद्र और रामअवध को संयुक्त सचिव चुना गया। इनके अलावा कार्यकारी सदस्यों में रामपलट, रामाशीष, प्रतिमा, काशीनाथ, राजेंद्र राजभर, अशोक कुशवाहा व सत्यम दुबे को नामित किया गया। इसके बाद संघ के उपाध्यक्ष श्री शुक्ला ने नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए बेहतर एथलेटिक्स के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। अमित राय ने संघ को आश्वस्त करते हुए बताया कि जो भी सुविधाएं संभव होंगी, गाजीपुर एथलेटिक संघ को अवश्य मुहैया कराई जाएंगी। अंत में सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से आगामी सत्र में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments