Breaking

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

प्रतिभा विकास कार्यक्रम "एक सुर - एक ताल" : कला, कौशल और संस्कृति की त्रिवेणी में डूबे युवा स्वर

लखीमपुर खीरी, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल विकास दिवस के पावन अवसर पर रॉयल प्रूडेंस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सीतापुर रोड, लखीमपुर के प्रांगण में "एक सुर  एक ताल" शीर्षक अंतर्विद्यालयी संगीत, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी सुर ताल साधना, भावभंगिमा और लयबद्ध प्रस्तुति से ऐसा वातावरण रच दिया, मानो संपूर्ण परिसर भारतीय सांस्कृतिक चेतना से प्रकाशवान हो उठा हो।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि अरविन्द त्रिपाठी (जिला शासकीय अधिवक्ता), प्रबंधक डॉ. जनार्दन सिंह एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कामिनी सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भूपेश पाण्डेय (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी) सहित समाजसेविका मधुलिका त्रिपाठी, वरिष्ठ संगीताचार्य राजेन्द्र प्रसाद तिवारी "कंटक", राष्ट्रीय नाट्य कला मंच के अध्यक्ष आनन्द अग्निहोत्री, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, श्वेता सिंह, चित्रकार अरविन्द ओझा, रोटरी क्लब के रो0 कुँवर शैलेन्द्र सिंह, रो0 चन्द्र शेखर सिंह, रो0 डॉ. अरुण सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थिति से आयोजन की गरिमा को पुष्ट कर रहे थे। इस दौरान संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में एकल एवं समूह गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी स्वर-साधना और कला की गहराई से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 निर्णायक मंडल में डॉ. शिवांगी सक्सेना (भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय) एवं शास्त्रीय संगीत के गोल्डमेडलिस्ट अक्षत अवस्थी ने निष्पक्ष मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। विजेताओं की सूची, जो बने प्रेरणा के स्वर,  एकल गायन के जूनियर वर्ग में अर्श अहमद (सिटी मॉन्टेसरी), जीतेश बाजपेई (दीपायन पब्लिक स्कूल), अध्ययन पटेल (पं. दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर), सीनियर वर्ग में दीपेश कुमार (CGNPG कॉलेज, गोला),  आरूशी चौधरी (दीपायन पब्लिक स्कूल), फैज़ (चन्द्रशेखर आज़ाद डिग्री कॉलेज) इसी प्रकार समूह गायन में नवभारत पब्लिक इंटर कॉलेज,  कुँवर भवानी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महेवागंज, तदोपरांत एकल वादन में अर्पित वर्मा (पं. दीनदयाल – यूपी बोर्ड),  वैभव पाण्डेय,  अमन,  उधर एकल नृत्य के जूनियर वर्ग में  श्रद्धा मिश्रा (CBSE  दीनदयाल),  नंदिनी यादव (नवभारत पब्लिक), अनुकृति चन्देल (दीनदयाल), सीनियर वर्ग में संस्कृति गुप्ता (सनातन धर्म बालिका),  कशिश व वैष्णवी अवस्थी (CBSE – दीनदयाल),  स्नेहा शाह (आदर्श जनता महाविद्यालय),  समूह नृत्य में नवभारत पब्लिक इंटर कॉलेज,  कुँवर भवानी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महेवागंज विजित रहे। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन की सफलता के पीछे संस्थापक प्रबंधक डॉ. जनार्दन सिंह, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कामिनी सिंह, संस्थापक सदस्य चन्द्र शेखर सिंह, बी.एड विभाग के अरुण सिंह, सपना, आरती वर्मा, निशी सिंह, कविता द्विवेदी, सुधीर वर्मा, शिवांश बाजपेई, विवेक वर्मा, विवेक त्रिवेदी, ज्ञान सिंह, सविता यादव, विकास वर्मा सहित समस्त शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों की अथक मेहनत थी। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, युवाओं की आत्मा में छिपी रचनात्मक ऊर्जा का उत्सव था। यहां स्वर थे, लय थी, नृत्य था, और सबसे ऊपर,  एक ऐसा मंच था जिसने साबित किया कि कौशल विकास केवल तकनीकी दक्षता नहीं, बल्कि संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का माध्यम भी है। ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को मंच मिलता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा को नवजीवन मिलता है। इस सुर-ताल से सजे मंच से निकले स्वर भविष्य के संस्कृति वाहक बनकर उभरें, यही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments