प्रयागराज जनपद में यमुनानगर के मांडा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई। पिछले दिनों वह डंपर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। तभी से उनका इलाज चल रहा था। बतादें कि मांडा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह का शनिवार को लखनऊ पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देहांत हो गया। दरोगा वीरेंद्र प्रताप सिंह को 20 दिन पूर्व थाने से आते समय अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के रामपुर खुरहूरिया निवासी दरोगा वीरेंद्र प्रताप सिंह जून में एक रात अपनी बाइक से गश्त पर निकले थे। रात करीब 9 बजे धारावनारा स्थित ढाबे पर खाना खाने के बाद चौकी लौट रहे थे। टिकरी इलाके में एक बेकाबू डम्पर ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल दरोगा को पहले स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया। बाद में परिजन उन्हें लखनऊ पीजीआई ले गए। 19 दिनों के इलाज के बाद शनिवार को उनका निधन हो गया।मृतक दरोगा की पत्नी माधुरी देवी, बेटे सुरज और बेटी काजल का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शव को पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। दीधिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता ने बताया कि टक्कर मारने वाले डम्पर और चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक दरोगा के बेटों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
सोमवार, 14 जुलाई 2025
पीजीआई में इलाज के दौरान दरोगा की मौत अज्ञात डंपर ने मारी थी टक्कर.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments