स्कूल वाहन में लाश ले जा रही तेज रफ्तार मैजिक ने भटौला में बाइक को मारी टक्कर, शेष आधा दर्जन घायल, 4 गंभीर
सैदपुर थानाक्षेत्र के भटौला में अंतिम संस्कार के लिए शव लादकर जौहरगंज के श्मशान घाट जा रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे पलट गई। घटना में जहां बाइक सवार एक युवक बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पीछे बैठे युवक को भी काफी चोटें आईं। इसके अलावा मैजिक चालक व एक वृद्ध बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए। शेष अन्य आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। जिसके बाद वो शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। पुलिस वाहन को लेकर थाने आई। जखनियां के हथियाराम स्थित भरौटी में एक व्यक्ति का निधन हुआ था। जिसके बाद परिजन व गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए निजी स्कूल द्वारा बच्चों को ले आने-ले जाने वाली मैजिक गाड़ी में लाश को लादकर सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट आ रहे थे।कि बहरियाबाद से सैदपुर आ रहे बाइक को टक्कर मार दी और खुद सड़क किनारे पलट गई। घटना के चलते उसमें रखा शव पलट गया और सभी सवार घायल हो गए। वहीं बाइक सवार 2 युवक भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को सड़क से किनारे कर उसे कोतवाली पहुंचाया। वहीं गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी में फंसे मैजिक चालक हथियाराम निवासी 22 वर्षीय मनीष राजभर पुत्र रामजी राजभर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। वहीं उसी में शराब के नशे में धुत होकर बैठे 70 वर्षीय हरिवंश राम पुत्र फेंकू राम भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा बाइक से सैदपुर आ रहे 21 वर्षीय आमिर पुत्र अहमद हसन निवासी हवासपुर, बहरियाबाद बेहद गंभीर रूप से व पीछे बैठा 23 वर्षीय महताब आलम पुत्र ताशिब अंसारी निवासी बहरियाबाद भी घायल हो गए। इसके अलावा मैजिक सवार आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इधर आंशिक रूप से घायलों ने शव को श्मशान घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments