*कमजोर बच्चों की पहचान और पोषण सुधार को लेकर डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण*
लखीमपुर खीरी, 15 जुलाई। संभव अभियान 5.0 के तहत बच्चों के पोषण स्तर का यथार्थ मूल्यांकन कर कमजोर व नाटे बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सतत रूप से सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सलेमपुर कोन व रंगीला नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर ग्रोथ मेजरमेंट कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की लंबाई, वजन व ऊंचाई की माप प्रक्रिया को बारीकी से देखा। उन्होंने स्वयं के समक्ष बच्चों का माप कराते हुए इस पूरी प्रक्रिया की गुणवत्ता को परखा और उपस्थित कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कमजोर और नाटे बच्चों की समय पर पहचान कर उन्हें उपयुक्त पोषण उपलब्ध कराना है।
*बच्चों को मिला स्नेह, माताओं को मिला संदेश*
निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का मातृत्व भरा व्यवहार देखने को मिला। बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारते हुए उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उपस्थित माताओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही कुपोषण पर विजय संभव है।
*टीकाकरण, स्वच्छता और आहार पर ज़ोर*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने माताओं से नियमित टीकाकरण, स्वच्छता और संतुलित आहार देने पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। हर घर तक पोषण का संदेश पहुंचे, यही अभियान का उद्देश्य है।
==========
*डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, बच्चों की रीडिंग स्किल पर दिया जोर*
*पुस्तक वितरण में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, यूपीएस रंगीला नगर और पीएस रंगीला नगर का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीपीओ भारत प्रसाद, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह संबंधित बीडीओ मौजूद रहे।
*छात्रा महक ने पढ़कर दिखाया ब्लैकबोर्ड, डीएम हुईं प्रसन्न*
प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में निरीक्षण के दौरान कक्षा एक की छात्रा महक ने ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को स्पष्ट रूप से पढ़कर सुनाया। डीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंक्ति से बच्चों को पढ़ाया जाए ताकि सभी की रीडिंग स्किल में सुधार हो।
*यूपीएस रंगीला नगर में नहीं मिली पुस्तकें, डीएम नाराज़*
यूपीएस रंगीला नगर में कक्षा छह के छात्र आदेश के पास पाठ्य पुस्तकें नहीं मिलीं। जबकि विद्यालय में पुस्तकों की उपलब्धता थी। इस पर डीएम ने पुस्तक वितरण में लापरवाही को गंभीरता से लिया और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
*छात्रा सीमा ने बच्चों को पढ़ाया, डीएम ने की सराहना*
पीएस रंगीला नगर में निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन की छात्रा सीमा ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को अन्य बच्चों को पढ़ाती मिली। डीएम ने छात्रा की प्रशंसा करते हुए उसकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। इसके बाद डीएम ने सभी बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों की रीडिंग करवाई। डीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का भी परीक्षण किया। भोजन की साफ-सफाई और पोषण स्तर को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments