रुपैडिहा बहराइच भारत नेपाल स्थित रुपईडीहा बॉर्डर से चंद किलोमीटर की दूरी पर नेपाल देश में कई कसीनो बनाए गए हैं जो कि भारतीय युवाओं को लूटने का और उन्हें नशेड़ी बनाने का काम करते हैं भारत का युवा लालच वश वहां जाता है और अपना सब कुछ गवा के वापस आता है कई लोग कंगाल भी हो गए हैं जमीन एवं घर बिक गए हैं आश्चर्य की बात यह है कि नेपाल के नागरिकों को वहां प्रवेश नहीं दिया जाता है केवल भारत के लोग वहां जाते हैं और उनके लिए अय्याशी साधन भी मुहैया कराये जाते हैं, लड़कियां कैसिनो में शराब परोसती हैं और भारतीय युवाओं को ब्लैकमेल किया जाता है कई लोगों ने कई लाख रुपए हारकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की है।
इसके विरुद्ध प्रशाशन और सामाजिक संगठन और धार्मिक लोगों को आगे आना होगा और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा तभी हम अपने लोगों को इस बुरी लत से बचा सकते हैं।
इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आये दिन रुपैडिहा रोड पर जवान लड़कों की मौत हो रही है इस कारण नशा जब कैसिनो से वापस होते है तो फूल नशे में होते है इस पर रोक लगाना अति आवश्यक है।
बड़ा सवाल सिर्फ इंडिया जनपद बहराइच और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लोग आते हैं और वहां जा कर बर्बाद हो जाते हैं नेपाल के लोगों की बिल्कुल भी इंट्री नहीं होती है इस क्या मतलब है सूत्रों की माने तो सिर्फ जवान पीढ़ी ही वहा जाकर बर्बाद होती हैं सोचनीय विषय जिले के अला अधिकारी करे इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे
अगर ये खेल यही पर नहीं रुका तो सब कुछ बर्बाद हो जायेगा।
जनहित में जारी इस लेख को सामाजिक कार्यकर्ता आवाज़ उठाएं और पत्रकार साथी मिलकर ये आवाज को ऊपर तक पहुंचायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments