उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिलदहला देना वाला मामला सामने आया है. प्यार में अंधी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की मासूम बेटी सोना की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद मामले को 36 घंटे तक दबाए रखा. वहीं पति से छुटकारा पाने के लिए उसे हत्या में फंसाने की साजिश रची. कातिल मां ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन की और सबूत एकत्र किए तो और पूछताछ की तो सच सामने आ गया. आरोपी मां और उसके प्रेमी ने हत्या की बात को कबूला है.दरअसल मामला लखनऊ के कैसरबाग के खंदारी बाजार का है. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, आरोपी मां रोशनी खान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. उसने कहा था कि पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है. सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल की जांचकर सबूत एकत्र किए गए थे. रोशनी की शिकायत पर पति शाहरुख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोशनी और शाहरुख के बीच पिछले दो साल से विवाद चल रहा है. शाहरुख सोमवार रात बेटी से मिलने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान पति-पत्नी में विवाद हो गया था और शाहरुख चला गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने शाहरुख से पूछताछ की तो उसने रात के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. वहीं रोशनी लगातार पुलिस के सामने अपने बयान बदलती रही, लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया.वहीं कैसरबाग खाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं रोशनी ने पुलिस को बताया कि वो शाहरुख को जेल भिजवाना चाहती थी. इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रची थी. रोशनी का व्यवहार शाहरुख के परिवार के प्रति सही नहीं रहा है. बेटी गला दबाकर हत्या करने वाली रोशनी ने शाहरूख की मां, उसके बड़े भाई और दो बहनों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराकर सभी को जेल भिजवा चुकी है. इसके साथ ही कुछ महीने पहले शाहरुख के साथ मारपीट कर उसको घर से बाहर कर दिया था.शाहरुख ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी मां ने बिल्डर के साथ एग्रीमेंट कर चार मंजिल का अपार्टमेंट बनवाया था. पहले और चौथे तल पर उन लोगों का परिवार रहता था, जबकि दूसरे और तीसरे तल पर बने फ्लैट को बेच दिया था. आरोप लगाते हुए कहा कि रोशनी की शुरू से नजर शाहरुख की संपत्ति पर थी. इस वजह से पूरे परिवार को जेल भेजकर वहां से हटने के लिए मजबूर कर दिया. पूरे मामले में पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
गुरुवार, 17 जुलाई 2025
Home
/
जनपद
/
मां ने प्रेमी संग मिल बेटी को मारा नाक से खून बह रहा था, चीख-चिल्ला रही थी फिर भी नहीं पसीजा दिल
मां ने प्रेमी संग मिल बेटी को मारा नाक से खून बह रहा था, चीख-चिल्ला रही थी फिर भी नहीं पसीजा दिल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments