कांवड़ यात्रा मार्ग का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सहारनपुर आगामी श्रावण माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी कोई अतिक्रमण या बाधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए और सीसीटीवी कैमरों से यात्रा मार्ग की निगरानी सुनिश्चित की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफल बनाने में सहभागी बनें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments