Breaking

शनिवार, 19 जुलाई 2025

नगर पंचायत का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, पकड़ा घाल मेल

नगर पंचायत का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, पंजिका में थी 3 दिनों की छुट्टी का एप्लीकेशन और पंजिका में लगी थी तीनों दिन की उपस्थिति

गाज़ीपुर सादात स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण शुक्रवार को जखनियां के एसडीएम रविश गुप्ता ने किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता देखने को मिली। निरीक्षण के दौरन सबसे पहले एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका की जांच करने लगे। पंजिका में उन्होंने देखा कि वहां तैनात एक सफाईकर्मी का तीन दिनों की छुट्टी का प्रार्थना पत्र पंजिका में रखा गया था लेकिन पंजिका में उसकी तीनों दिन की उपस्थिति लगाई गई थी। ये देखकर वो बिफर उठे। उन्होंने फौरन वरिष्ठ लिपिक और संबंधित सफाई नायक को तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। शुक्रवार की दोपहर एसडीएम अचानक नगर पंचायत पहुंच गए। जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहां पर बिना काम के बैठकर हवा खा रहे कई लोग वहां से भाग निकले। इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की तो उसमें 16 कर्मियों की उपस्थिति दर्ज थी। एक कर्मचारी अनुपस्थित था तो एसडीएम नाराज हुए। कर्मियों को चेतावनी दिया कि नगर पंचायत कार्यालय में कोई भी बाहरी कर्मचारी नहीं रखा जाएगा और न मानने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहां से एसडीएम वार्ड तीन और चार का भी दौरा किया। वहां स्थानीय निवासियों से साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments