Breaking

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

न्याय ने थामा जनपीड़ा का हाथ, मिली राहत की सांस, जनता ने जताया मीडिया का आभार

🔘 सिविल लाइंस क्षेत्र में दो दिन पहले चला अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट ने दिया स्टे, मीडिया को जनता ने दिया आशीर्वाद

प्रयागराज के सिविल लाइन मे महात्मा गाँधी मार्ग व सरोजिनी नायडू मार्ग पर पुराने जीजीआई सी के पास सागर पेशा वालो को अतिक्रमण मामले मे राहत मिल गई इलाहाबाद हाई कोर्ट मे यहाँ के निवासियो की याचिका पर सुनवाई के दौरान नगर निगम ने नोटिस वापस लेने को आश्वासन दिया जिसके बाद कोर्ट ने याचिका निस्तारण कर दी माया देवी 11 अन्य की याचिका पर उनके अधिवक्ता कमल कुमार सिंह एवं सुधीर कुमार मिश्रा और नगर निगम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एस सी चतुवेदी को सुनकर दिया यह बड़ी राहत मानी जा रही है 24 जून को नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी प्रभारी नजुल की और से नोटिस निगत किया गया था नोटिस मकान पर चस्पा की गई थी
सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है।  नगर निगम ने सिविल लाइंस में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था जबकि कुछ व्यापारियों ने अचानक हुई कार्रवाई पर नाराजगी जताई है जी जी आई सी स्कूल के पीछे 100 साल से रह रहे लोगो को नगर निगम ने नोटिस देकर आज अतिक्रमण हटाया लोगो ने विरोध किया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments